बाल अधिकार के प्रति किया गया जागरूक।
विंध्य ज्योति,,विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।दिनांक – 16/09/2023 को जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के आदेश पर घोरावल ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवद्वार में बच्चो को बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा किया गया जिसमें बच्चो को उनके अधिकार एवं कानून की जानकारी दी गई साथ ही सरकार द्वारा बच्चो की सुरक्षा के दृष्टिगत बनाए गए टोल फ्री नंबर 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन कैसे काम करती है और उसका उपयोग कैसे करना है आदि की जानकारी दी गई।
महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक साधना द्वारा बच्चो को सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओ के बारे में बताया । उक्त कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे विद्यालय के प्रबधक , अध्यापक ,अध्यापिका, विद्यालय स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।