संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक 10.07.2023 वादी अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व0 बनारसी सिंह निवासी ग्राम केवटी थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षी सुजीत शर्मा उर्फ मोनू पुत्र कोमल शर्मा निवासी ग्राम पचेगड़ा थाना अदलहाट जिला मीरजापुर, हाल पता बढ़ौली राजाराम सैलून की दुकान थाना रा0गंज सोनभद्र द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-402/2023 धारा 363,366 भा0द0वि0 बनाम सुजीत शर्मा उर्फ मोनू पुत्र कोमल शर्मा निवासी ग्राम पचेगड़ा थाना अदलहाट जिला मीरजापुर हाल पता बढ़ौली राजाराम सैलून की दुकान थाना रा0गंज सोनभद्र के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ।
मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व अपहृता की सफल बरामदगी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से लोकेशन प्राप्त कर थाना नांदगांव जिला नासिक (महाराष्ट्र) मे जाकर थाना नांदगांव की पर्याप्त पुलिस बल लेकर लोकेशन के आधार पर मोहल्ला शान्ति नगर नांदगांव से अपहृता/पीड़िता की बरामदगी व अभियुक्त सुजीत शर्मा उर्फ मोनू उपरोक्त की गिरफ्तारी दिनांक 14.09.2023 को समय लगभग 18.37 बजे किया गया । बाद गिरफ्तारी व बरामदगी थाना नांदगांव जिला नासिक पर दाखिला के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट नान्दगाँव के समक्ष उपस्थित कराकर ट्रांजिट रिमाण्ड लिया गया व अपहृता को म0का0 सुनीता यादव की सुपुर्दगी में लेकर वहां से रवाना होकर उपस्थित थाना आया। आज दिनांक 16.09.2023 को अभियुक्त सुजीत शर्मा उर्फ मोनू उपरोक्त को मु0अ0सं0-402/2023 धारा 363, 366 भा0द0वि0 मे न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया। मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को अभिरक्षा मे लेकर जिला कारागार सोनभद्र भेज दिया गया। मुकदमा उपरोक्त की अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त की गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत्-
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-*
दिनांक 14.09.2023 समय 18.37 बजे, मोहल्ला शान्ति नगर नांदगांव थाना नांदगांव जिला नासिक (महाराष्ट्र) ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. सुजीत शर्मा उर्फ मोनू पुत्र कोमल शर्मा निवासी ग्राम पचेगड़ा थाना अदलहाट जिला मीरजापुर हाल पता बढ़ौली राजाराम सैलून की दुकान थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 बालेन्द्र यादव प्रभारी चौकी कांशीराम आवास थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. आरक्षी प्रेमप्रकाश थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
3. महिला आरक्षी सुनीता यादव थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।