संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 16.09. 2023 को थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0 94/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त जामवन्त सिंह पुत्र राधेश्याम ग्राम सिलौटा थाना चांद जनपद भभुआ (बिहार) द्वारा अवैध धन से अर्जित की गई एक अदद बोलेरो सं0 UP45GA4442 (अनुमानित कीमत 06 लाख 50 हजार) को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश के क्रम में में नियमानुसार कुर्क किया गया । मौके पर प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश यादव, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र मय टीम मौजूद रहें ।