संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत कुदरी के देवनगर बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी,आस पास के लोंगो को डूबने की भनक लगी तो तुरंत दौड़ कर बांध के पास पहुंच युवक को बाहर निकाले परन्तु युवक की मौत हो चुकी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामशंकर पुत्र रूपलाल उम्र 32 वर्ष निवासी कुदरी के रूप में हुई।मृतक लगभग 12 बजे बांध के तरफ आया था,मौके पर पहुँची म्योरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु मर्चरी दुद्धी भेज दिया।इधर परिजनो में घटना सुन मातम सा गया।