विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
राबर्ट्सगंज(सोनभद्र)। मदरसा जियाउल उलूम राबर्ट्सगंज में आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नाजिमे आला मदरसा जियाउल उलूम हजरत अल्लामा मौलाना खुर्शीद आलम साहब के हाथों ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर विशेष पर खतीबे अहले सुन्नत हजरत अल्लामा मौलाना इबादत हुसैन साहब, प्रधानाचार्य मदरसा जियाउल उलूम हजरत अल्लामा मौलाना खुर्शीद आलम साहब, जामा मस्जिद राबर्ट्सगंज इमाम हजरत मौलाना तौफीक आलम साहब, समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन जिला महासचिव सोनभद्र कारी अमान रजा खान साहब व हाफिज मुख्तार अहमद साहब उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह मदरसा अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अंतर्गत सदर मुस्ताक खान के द्वारा चलाया जाता है और हर साल मदरसे में ध्वजारोहण भी किया जाता है और मौलाना इबादत हुसैन ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्यारे बच्चों से अपने देश के प्रति संकल्पित होने एवं शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति आदर एवं सम्मान की भावना को आत्मसात करते हुए उनके आदर्श एवं प्रेरक जीवन से सीख ले कर निजी जीवन को सार्थक एवं सफल बनाने की प्रेरणा दी। इस मौके पर शेख सैफ अली, फैजान खान, मुमताज अली, समीर खान, कलामुद्दीन अंसारी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।