विंध्य ज्योति, विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र – कुशवाहा समाज ओबरा के प्रांगण में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ इस मौके पर समाज के पदाधिकारी द्वारा संबोधित किया गया । जिसमें आजादी के इस पावन दिन को याद करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निस्वार्थ भावना से देश के लिए कि गये उनके योगदान को भी याद किया गया साथ ही साथ उनके इस समर्पण के साथ उनके बताए गए मार्गों पर चलकर आजाद भारत के सपनों को पूरा कर विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व के पटल पर आगे बढ़ने का कार्य अपने और अपने समाज के लोगों के सहयोग से पूरा करने का संकल्प भी किया गया । जिससे आजादी के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। इस मौके पर कुशवाहा समाज के संरक्षक देव प्रकाश मौर्य, गया नाथ सिंह, सुरेश कुमार मौर्या, अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, सचिव शेष नाथ सिंह के साथ कुशवाहा समाज के तमाम पदाधिकारी व समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहें।