संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक-16.08.2023 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पतिरहा में मक्का के खेत में जुआ खेल रहे कुल 02 नफर जुआरी 1. आनन्द कुमार पुत्र श्री कृष्ण प्रसाद चन्द्रवंशी निवासी जाबर, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र 02. जितेन्द्र तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी निवासी शाहपुर, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया व मालफड़ से 650 रूपये तथा जामा तलाशी से 10,300 रूपये ( कुल 10,950 रुपये ), एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया । उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 80/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*बरामदगी का विवरण-*
01. मालफड़ मे 650 रूपये तथा जामा तलाशी से 10,300 रूपये ( कुल 10,950 रुपये) ।
02. ताश के 52 पत्ते ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01. उ0नि0 नरेन्द्र प्रसाद, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
02. हे0का0 अजीत राय, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
03. का0 अभिषेक त्रिपाठी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।