संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। थाना हाथीनाला में तैनात मुख्य आरक्षी पंकज मिश्र जो “प्रयास एक मुहिम जिंदगी बचाने की, रक्तदाता समूह” के सदस्य भी है । वर्तमान में सावन महीने में इनकी ड्यूटी काशी विश्वनाथ, मंदिर वाराणसी में लगी है । जैसे ही रक्तदान समूह के ह्वाट्सअप ग्रुप में मैसेज पोस्ट किया गया कि सिपाही मनोज पाल जिनकी बड़ी बहन को कैंसर हुआ है जो बनारस में पंडित महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल में एडमिट है उनको ब्लड की जरूरत है । उक्त पोस्ट को देखकर मुख्य आरक्षी पंकज मिश्र ने ड्यूटी खत्म होने के बाद सीधे नरिया स्थित महामना कैंसर हॉस्पिटल जाकर रक्तदान कर इंसानियत को प्रमोट किया तथा राष्ट्र समाज की रक्षा के लिए ड्यूटी का निर्वहन करते हुए जिंदगी बचाने का भी कार्य किया । ब्लड देने के बाद मुख्य आरक्षी पंकज मिश्र ने कहा कि ब्लड देकर दिल को बड़ी खुशी हुई ।