संवाददाता-विशाल गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र):स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती गांव में शनिवार की सुबह घर मे काम करते करंट की चपेट में आकर युवती की मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार सिरसोती निवासी कुंजल प्रसाद विश्वकर्मा की 18 वर्षीय पुत्री दुर्गावती शनिवार को घर मे झाड़ू पोछा कर रही थी वही घर के कोने में फर्राटा पंखा चल रहा था काम करते वक्त काम करते वक्त उसका शरीर पंखे से छू गया पंखे में करंट होने की वजह से उसके शरीर मे करंट दौड़ गया जिससे वो वही गिर गयी साथ मे पंखा भी गिर गया वो बुरी तरह से झुलस गयी कुछ देर बाद स्वजन जब कमरे में आए तो आनन फानन में उसे रिहंद चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया डाक्टरो द्वारा स्थानीय पुलिस को मेमो देकर मामले से अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।