ओबरा । ब्लाक चोपन ग्राम पंचायत पनारी के कड़िया गांव में विगत कई वर्षों से जनता के मांग को लेकर के रविंद्र सिंह यादव संघर्ष कर रहे हैं उनके द्वारा बताया गया कि पत्र के माध्यम से जिले के जिला अधिकारी महोदय, रेलवे विभाग के अधिकारी डी आर एम , ओबरा विधानसभा विधायक संजय गौड़ राज्य मंत्री , जिले के सांसद सभी को पत्र के माध्यम से एक बार नहीं चार – चार बार अवगत कराया जा चुका है उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन मिला है आज धीरे-धीरे करीबन 3 साल हो गए संघर्ष करते हुए लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है जब मिला है तो झूठा आश्वासन मिला है रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास या ओवर ब्रिज ना होने के वजह से जनता आए दिन कट रही है मर रही है एक्सीडेंट हो रहा है मोटरसाइकिल का चैंबर फट जा रहा है इसी रास्ते से छोटे-छोटे बच्चे बच्चियां माताएं बहने बुजुर्ग सभी आते जाते हैं उनके ऊपर भी दुर्घटना की शंका हमेशा बनी रहती है क्रॉसिंग के अभाव में क्षेत्र में ना तो एंबुलेंस आपाती है और ना ही जा पाती है यहां के जनता को यातायात का कोई सुविधा नहीं मिल पता है क्षेत्र का समूचा विकास रुक गया है यहां की जनता अंधकार में अपना जीवन व्यतीत कर रही है क्रासिंग के समस्या को निदान के लिए विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग किया गया है कि जल्द से जल्द हमारे मांगों को पूर्ण किया जाए अन्यथा हम लोग इसी रेलवे ट्रैक पर धरना देने के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,स्थानीय जनता में मुख्य रूप से ईश्वर केसरी ,रमेश केसरी ,अमरेश केसरी ,रामसूरत प्रजापति, मुन्ना यादव ,राजमणि यादव ,छोटेलाल बैगा ,बद्री डॉक्टर ,छोटू गोंड जैसे आदि लोग उपस्थित रहे।
Pooja Khedkar: IAS बनने के बाद तबाह हो गया करियर, अब जेल तक जाने की आ गई नौबत!
IAS Pooja Khedkar News: पूजा खेडकर पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे आईएएस बनने के आरोप लगे. यूपीएससी ने उन पर...