संवाददाता- विशाल गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र):शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय महुली के शिक्षक पर शनिवार को आपराधिक मामला दर्ज हो गया।जानकारी के अनुसार विगत दिनों परिषदीय विद्यालयों से लंबे समय से गायब शिक्षकों की ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधानों की शिकायत को कुछ समाचार पत्रों ने प्रमुखता से स्थान दिया था खबर का संज्ञान लेकर अधिकारियों ने भगौड़े अध्यापकों का पेच कसना शुरू कर दिया तो लंबे समय से विधालयो से गायब दर्जन भर अध्यापकों पर विभागीय कार्यवाही से महकमे में खलबली मच गयी इसी से नाराज होकर कम्पोजिट विद्यालय महुली के अध्यापक धर्मेंद्र सिंह यादव ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार रविंद्र कुमार श्रीवास्तव को फोन के माध्यम से घर मे घुस कर जान से मारने व बर्बाद करने की धमकी दे डाली जिससे डरे सहमे पत्रकार ने मामले की सूचना पुलिस को दी तहरीर मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और मोबाइल आडियो की छानबीन के बाद शनिवार को उक्त शिक्षक के विरुद्ध आपराधिक धारा 504 व 506 में मामला पंजीकृत कर जांच में पुलिस जुट गयी।