संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत में सरकारी आवास बनाने व भूत प्रेत की बात को लेकर आपस में विवाद कर शान्ति व्यवस्था भंग करने की प्रबल संभावना को देखते हुए 03 नफर अभियुक्तगण 01. सीताराम पुत्र स्व0 मथुरा, निवासी रामपुर बरकोनिया, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 55 वर्ष 02. राजेश पुत्र सीताराम, निवासी रामपुर बरकोनिया, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 28 वर्ष 03. राजदेव पुत्र सीताराम, निवासी रामपुर बरकोनिया, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष को गिरफ्तार कर धारा 151/107/116 CRPC का चलान किया गया ।