संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/ सोनभद्र! म्योरपुर वन रेंज के ग्राम पंचायत परनी स्थित वन भूमि पर शनिवार को राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार मित्तल ने पौध रोपण कर पर्यावरण और वन सरंक्षण का आह्वान किया और प्रत्येक गांव में पौधरोपण कर उसकी देख भाल करने को लेकर वन कर्मियों को ग्रामीणों के बीच जाने को कहा।उन्होंने पिकनिक स्पॉट लैरा नदी की सुंदरता देखी
और प्राकृतिक रूप से उगे घने जंगल का पैदल चल कर निरीक्षण किया। प्रभागीय वनाधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव से क्षेत्र के जंगलों और नदियों की बिस्तार से स्थिति जानी ।और कहा की जंगलो का हर हाल में सरंक्षण होना चाहिए।मौके पर एस डी एम सुरेश राय सी ओ दद्दन प्रसाद गोंड, उप प्रभागीय वनाधिकारी उषा देवी।डा भानेंद्र सिंह रेंजर शहजादा इसमाईलुद्दीन,संजय श्रीवास्तव, विजेंद्र सिंह,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, शिव कुमार यादव ,संजीव कुमार,गोविंद शाह, आदि उपस्थित रहे।