विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। जिले में चोचकपुर से जमनिया मेन रोड के बड़सरा बाजार में तीनमुहिनी पर सड़क पर पानी भरा रहता है जिससे सड़क पर गड्ढा हो गया है जिसके कारण आने जाने वाले सभी राहगीरों को परेशानी का कारण बन गया है कोई मोटरसाइकिल लेकर गिर जाता है कोई साइकिल लेकर गिर जाता प्रतिदिन कोई न कोई घटना घटती रहती है यहां पानी निकासी का कोई व्यवस्था ना होने कारण सड़क पर गड्ढे में तब्दील हो जाया करता है चौचकपुर से जमानिया जाने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक कोई बनारस ,चंदौली, जमानिया जाने के लिए मुख्य मार्ग होने के कारण आए दिन कोई न कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर गिर ही जाता है गड्ढा बहुत खतरनाक है जो कभी जानलेवा साबित हो सकता है बड़सरा के समाजसेवी सिद्धकी जी ने बताया कि हमेशा यहां पानी जमा रहता है इस कारण से सड़क टूट जाती है अधिकारियों के उदासीनता के कारण राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है जो चोचकपुर से धरम्मरपुर तक सड़क का नवीनीकरण कर दिया गया है इसके बाद भी बड़सरा बाजार का गड्ढा जस का तस छोड़ दिया गया है ।