संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने, घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.07.22023 को चोपन-चुनार रेलखण्ड पर स्थित खैराही स्टेशन के पास से किलोमीटर नम्बर 180/1-5 से रेल पटरिया को कसी जाने वाली 390 पेन्ड्राल क्लिप को समाज विरोधी एवं देश विरोघी अपराधियों द्वारा निकालकर बड़ी जन एवं घनहानी करने के प्रयास किया गया था उक्त घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज पुलिस, SOG/सर्विलांस टीम व आर0पी0एफ0 की टीम द्वारा आज दिनांक 17.07.2023 को घटना में शामिल 04 नफर अभियुक्तगण 01. मनीष उर्फ भानू पुत्र स्व0 नन्दलाल, निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा बाजार, थाना अहरौरा, जनपद सोनभद्र 02. प्रमोद कुसार पुत्र स्व0 नन्दलाल, निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा बाजार, थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर 03. रतन सोनकर पुत्र सुक्खू सोनकर, निवासी कोदोपुर, थाना रामनगर, जनपद वाराणसी 04. राजेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 हरिहर गुप्ता, निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा बाजार, थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर को घटना में चोरी की 390 पिन्ड्रोल क्लिप व एक अदद अवैध तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा अन्य विधिक कार्रवाई की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. मनीष उर्फ भानू पुत्र स्व0 नन्दलाल, निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा बाजार, थाना अहरौरा, जनपद सोनभद्र ।
2. प्रमोद कुसार पुत्र स्व0 नन्दलाल, निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा बाजार, थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर ।
3. रतन सोनकर पुत्र सुक्खू सोनकर, निवासी कोदोपुर, थाना रामनगर, जनपद वाराणसी ।
4. राजेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 हरिहर गुप्ता, निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा बाजार, थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर
*बरामदगी का विवरण-*
1. चोरी की गयी 390 पिन्ड्रोल क्लिप 10 बोरियों में सील सर्वमुहर बरामद ।
2. एक अदद अवैध तमन्चा व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद ।
3. घटना में प्रयुक्त एक अदद टैम्पू संख्या UP65 TJ 0515
*गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.निरीक्षक मो0 सालिक आर0पी0एफ0, थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर ।
2. निरीक्षक प्रदुम्न ओझा आर0पी0एफ0, CIB प्रयागराज ।
3. उ0नि0 सूर्यभान, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. उ0नि0 मो0 अरशद, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
5. उ0नि0 राहुल यादव, आर0पी0एफ0, चौकी चुर्क, जनपद सोनभद्र