विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। नगर के मुख्य मार्ग से बड़ी आबादी को जोड़ने वाला वार्ड संख्या 12 इंदिरा नगर स्थित मार्ग नगर पंचायत की उपेक्षा के कारण, बीते कई महीनों से लगभग बंद पड़ा है। मार्ग पर जमा कीचड़ और पानी मार्ग के अगल-बगल रहने वाले लोगों और राहगीरों के लिए नर्क जैसा बन गया है। लोग लगातार नगर पंचायत से मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत की उदासीनता के कारण आज तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आ पाया है।वार्ड संख्या 12 इंदिरा नगर स्थित यह मार्ग बीते लगभग 1 वर्ष से उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। मार्ग के अगल-बगल रहने वाले दर्जनों परिवारों को इससे होकर आना जाना है। जो नर्क से होकर गुजरने से कम नहीं। इसके कारण लोगों को लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्तों का उपयोग करना पड़ रहा है। वार्ड निवासी अनिल कुमार,गोलू,आशीष गुप्ता, राकेश, आलोक , सुनील, दिनेश सोनी आदि ने बताया कि हम लोग 1 वर्ष से भी ज्यादा समय से मार्ग की इस स्थिति को झेल रहे हैं। हम जल जमाव और कीचड़ के बीच आने जाने को विवश हैं।कई बार इस संबंध में नगर पंचायत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई। कई बार इस संबंध में नगर पंचायत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई। मांग किया गया कि जल्द से जल्द रास्ते को दुरुस्त कराया जाए। लेकिन अभी तक नगर पंचायत ने इस संबंध में कोई पहल नहीं किया। अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। नवनिर्वाचित चेयरमैन सुशीला सोनकर के निर्देश पर इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभिलेखीय प्रक्रियाओं को पूरा कर, जल्द ही मार्ग को दुरुस्त कराया जाएगा।