विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। जिले के ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन को चालू कराने की मांग को लेकर 17वें दिन आंदोलन जारी है। तीसरे दिन भी भूख हड़ताल बैठे प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। उन्होंने वहीं, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार सिंह ने आंदोलनरत लोगों से मिले। उन्हें समझाने-बुझाने की कोशिश किया। लेकिन, प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।भूख हड़ताल में शामिल 23 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें से आठ लोगों का वजन,बीपी एवं पल्स रोज कम पाया। जिसपर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें ग्लूकोज सहित अन्य दवाएं दी। हालांकि भूख हड़ताल में शामिल लोगों ने इसे लेने से इनकार कर दिया। डाक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अगर इसी तरह रहा तो आने वाले कुछ दिन में इनकी तबियत ज्यादा खराब हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रेषित कर दिया है। अनुराग सिंह, राजकुमार सिंह, योगी हर्ष सिंह, सुरेंद्र भारती, मनीष सिंह, धनंजय, उपेंद्र, मुन्ना, सोनमती, हेवंती, ललिता, रमावती, विजय बहादुर, सुखबीर सिंह,विकास, रामाश्रय आदि मौजूद छात्रों ने पुतला फुका गाजीपुर छात्रसंघ गाजीपुर संघर्ष समिति का समर्थन किया। पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर रेल प्रशासन का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर विरोध जताया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ महामंत्री सिद्धांत सिंह करन, मनीष चौधरी, शशांक उपाध्याय, सत्या यादव, अभिषेक, कन्हैया, अमन सिंह, प्रशांत राय, गोलू राय, पिंटू यादव, अभिषेक चौरसिया, हरिओम यादव, सुधांशु तिवारी, राज पासवान, आकाश चौधरी, शिवम उपाध्याय, अभिषेक आदि उपस्थित छात्र थे।