सोनभद्र,नगवा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र के नगवा खंड द्वारा वन विहार का आयोजन प्राकृतिक स्थल दीवानी चूआ पर बहुत ही हर्षोल्लास व उत्साह से किया गया। कार्यक्रम में शारीरिक , बौद्धिक योग व खेल के साथ-साथ बौद्धिक कार्यक्रम हुआ। बौद्धिक उद्बोधन में जिला प्रचारक देवदत्त ने कहा कि वन विहार कार्यक्रम से संघ के उद्देश्यों की पूर्ति होती है,जिससे छुवाछूत ऊंच नीच एवं जाति भेद दूर होकर व्यक्ति में संस्कारों का सामूहिक समावेश होता है। संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ की शाखा में व्यक्ति निर्माण होता है। संघ में एक साथ मिलकर, कदम से कदम मिलाकर चलने की परम्परा है, ऐसे कार्यक्रमों से आपसी प्रेम उत्तपन्न होता है,देश प्रेम व समाज सेवा की भावना उत्पन होती है।ऐसे कार्यक्रमो के द्वारा संघ के स्वयंसेवक सामाजिक क्षेत्र में भी विशेष छाप छोड़ते है । व्यक्ति श्रेष्ठ नहीं होता, बल्कि संगठन श्रेष्ठ होता है और संगठन से राष्ट्र श्रेष्ठ होता है। इसलिए भारत माता की जय बोला जाता है। सभी को इस विषय में चिंतन करते रहना चाहिए। संघ के स्वयं सेवकों को समाज और देश की उन्नति के लिए तन, मन, धन से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने आगामी कार्यक्रम गुरु पूजन उत्सव पर भी चर्चा किया। कार्यक्रम के अंत मे भोजन मन्त्र के बाद सभी स्वयंसेवकों ने सामूहिक बाटी चोखा, दाल व खीर ग्रहण कर आनंद प्राप्त किया। जिला प्रचार प्रमुख नीरज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में नगवा खण्ड संघ चालक ओंकार नाथ दुबे,सह जिला कार्यवाह पंकज पांडेय, खण्ड कार्यवाह रवि,विस्तारक निशित, मनोज, राम लगन, मृत्युंजय, पन्नालाल, मणिशंकर, चंदन, अनिल, कर्षनन्द दुबे, प्रसांत ,पवन, आकाश, शिवेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
शादी का शोर और यूपी में बोर्ड इग्जाम का दौर, स्टूडेंट्स कैसे बनाएं दोनों के बीच बैलेंस
गाजीपुर: सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और इन सबके बीच जारी है शादियों का दौर....