चोपन/सोनभद्र। यूपी एमपी को जोड़ने वाली चोपन के हॉस्पिटल रोड पर स्थित बद से बदतर हो गई। आवागमन करने वाले सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक वाहन मात्र फस जाने से रोड जाम हो जाता है। जिस वजह से मरीजों को हॉस्पिटल लाने लेजाने वाली एम्बुलेंस को भी जाम से पार करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। बाइक से लेकर चार चक्का वाहन बड़े-बड़े गड्ढे में फस जा रही है। रोड को स्थाई रूप से दुरुस्त करने का कार्य प्रगति पर है। लेकिन कब कोई हादसे का शिकार हो जाये कहा नहीं जा सकता। स्थानीय रहवासियों की माने तो स्थिति बरसात से पहले भी खराब थी। क्योंकि जुगैल थाना क्षेत्र में कई बालू साइड है। जहां से ट्रक वाले गीला बालू लोड कर आते है और पूरे रास्ते भर ट्रकों से पानी गिरता रहता है जिस वजह से रोड खराब हो गई। जिला प्रशासन इस ओर कभी ध्यान नहीं देता। जबकि स्थानीय प्रशासन को रहवासियों की समस्या से कोई लेनादेना नहीं। खराब रोड की वजह से व्यापार पर भी असर पड़ता है। कई बार हादसा भी हो गया लेकिन हादसे से प्रशासन का कोई सरोकार हो तब न समस्या का तत्काल समाधान हो जाये। हालांकि सुनने में आया है कि, कुछ दिन में रोड बनने का कार्य लगने वाला है। तब तक अस्थाई रूप से रोड को कुछ हद तक दुरुस्त करने की बात कही गई है।
शादी का शोर और यूपी में बोर्ड इग्जाम का दौर, स्टूडेंट्स कैसे बनाएं दोनों के बीच बैलेंस
गाजीपुर: सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और इन सबके बीच जारी है शादियों का दौर....