Last Updated:
Ssara Khan Krrish Pathak Wedding Pics And Videos: रामायण के लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक ने टीवी एक्ट्रेस सारा खान से शादी कर ली है. कपल की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. ये सारा की दूसरी शादी है. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी. हालांकि, एक साल में कपल का तलाक हो गया. 2011 से एक्ट्रेस सिंगल थीं.
सारा खान और कृष पाठक ने 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज की थी. नई दिल्ली. बिदाई सीरियल की ‘साधना’ एक्ट्रेस सारा खान और रामायण के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी के बेटे कृष्ण पाठक अब शागी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी. अब सारा और कृष ने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक 7 फेरे लेकर धूमधाम से शादी की. शादी की तस्वीरे और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मुंबई में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में उनके करीबियों और दोस्तों ने शिरकत की, जिनमें अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, फलक नाज, राजीव ठाकुर, दीपशिखा नागपाल सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल रहीं. सारा और कृष्ण की जोड़ी ने अपनी सादगी और खुशियों से भरी मुस्कान से सभी का दिल जीत लिया.
पहाड़ी दुल्हन बनीं सारा खान?
शादी के दिन सारा खान पारंपरिक लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं और खास रहीं उनकी ज्वेलरी. उन्होंने पहाड़ी नथ, गले में गलोबंध और हाथ में पौंची पहनी थी साथ ही सारा की मांग लाल सिंदूर से भरी हुई थी. उनका ब्राइडल लुक पूरी तरह रॉयल दिख रहा था.

सारा खान और कृष पाठक ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
मुकुट में खूब सजे दूल्हे कृष पाठक
वहीं, कृष पाठक भी पारंपरिक वेडिंग अटायर में बेहद एलीगेंट लगे. सिर पर मुकुट बांधकर वो अपनी दुल्हन के पास पहुंचे, जैसे कि उत्तराखंड की कुमाऊनी शादियों में होता है. लेकिन एक्टर के पिता और ‘रामायण’ के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी नदारद रहे.
View this post on Instagram



