Lakhimpur Kheri News: शोरूम में ग्राहक बनकर आया युवक 25,510 रुपये लेकर फरार
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्लीपवैल शोरूम में एक युवक ग्राहक बनकर पहुंचा और कैश काउंटर के गल्ले में रखे 25,510 रुपये लेकर फरार हो गया. घटना शोरूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. शोरूम के मालिक ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
Kanpur News: स्कूल न जाने के लिए बच्चे ने बाइक से लगाई छलांग
कानपुर देहात के बरौर कस्बा में स्कूल जाने से बचने के लिए एक मासूम ने चलती बाइक से अचानक छलांग लगा दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. बाइक पर सवार बाबा और दो अन्य बच्चे भी सड़क पर गिर पड़े, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी. घटना के बाद बच्चा कई घंटों तक घर नहीं लौटा, क्योंकि वह स्कूल न जाने की जिद पर था. पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. हादसा तब हुआ जब पुत्तन सिद्दकी अपने तीन नातियों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे.
आगरा: डिवाइडर से इको कार टकराई, 8 घायल
आगरा में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में इको कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. कार चालक के नशे में होने की आशंका जताई गई है. घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा थाना शमशाबाद क्षेत्र के वाकलपुर गांव के पास हुआ.
बरेली: नगर निगम का 1 करोड़ रुपये विज्ञापन शुल्क लेकर दो कंपनियां फरार
बरेली में नगर निगम की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जहां दो कंपनियां करीब 1 करोड़ रुपये का विज्ञापन शुल्क लेकर फरार हो गईं. नगर निगम अधिकारी सिर्फ कागजी कार्रवाई भर करते रह गए, जबकि दोनों कंपनियां लगातार नगर निगम की जमीन और विज्ञापन पॉइंट का उपयोग करती रहीं. कंपनियों के गायब होने के बाद नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला बरेली नगर निगम से जुड़ा है.
लखनऊ: जानकीपुरम में बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हत्या, संदिग्ध हिरासत में
लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में बुजुर्ग महिला नीलिमा श्रीवास्तव की लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने CCTV फुटेज में दिखे संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. आरोपी लूट के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन पहचान उजागर होने पर उसने नीलिमा श्रीवास्तव का गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस अब आरोपी के दो साथियों की तलाश में जुटी है और लूटे गए सामान की बरामदगी की कोशिश कर रही है. पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी.
बहराइच: भेड़िये के हमले में 3 साल की मासूम गंभीर रूप से घायल
बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में भेड़िये ने 3 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. भेड़िये ने बच्ची को उठाने की कोशिश की, जिससे उसके सीने और चेहरे पर गहरे दांतों के निशान बने. बच्ची के चीखने पर परिजन दौड़े तो भेड़िया वहां से भाग गया. घायल मासूम को परिजनों ने तुरंत CHC कैसरगंज में भर्ती कराया. यह घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के गोड़हिया गांव की है.
रामपुर: आजम खान व अब्दुल्ला आजम की सज़ा के खिलाफ अपील पर आज सुनवाई
रामपुर में दो पैन कार्ड मामले में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म की 7-7 साल की सज़ा के खिलाफ दायर अपील पर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी. MP-MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यह सजा 17 नवंबर को सुनाई थी. इसके बाद दोनों ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की. फिलहाल दोनों रामपुर जेल में बंद हैं. यह मुकदमा 2019 में भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया गया था.
लखनऊ में शाइन सिटी की 127 करोड़ की संपत्ति ईडी ने FEO एक्ट के तहत ज़ब्त की
लखनऊ में ईडी ने शाइन सिटी की 127 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट (FEO), 2018 के तहत ज़ब्त कर ली है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. पहले से ज़ब्त संपत्तियों पर अब FEO एक्ट के तहत आगे की कार्यवाही हो रही है. यूपी में FEO एक्ट के तहत संपत्ति ज़ब्त करने का यह ईडी का पहला मामला है. इस कानून के तहत ज़ब्त संपत्ति को नीलाम कर पीड़ितों और निवेशकों के पैसे लौटाए जाते हैं. शाइन सिटी का मालिक राशिद नसीम, जो निवेशकों के सैकड़ों करोड़ हड़पकर विदेश में फरार है, इसी एक्ट के तहत कार्रवाई का सामना कर रहा है.
गाजियाबाद में वोटर सूची सुधार को लेकर प्रशासन अलर्ट
गाजियाबाद जिला प्रशासन SIR अभियान के तहत मतदाता सूची को शुद्ध करने में तेज़ी लाया है. उन इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है जहाँ मतदाता गैरहाजिर, स्थानांतरित, डुप्लीकेट या मृत पाए गए हैं. दस प्रतिशत से अधिक ASD वाले बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. हर अधिकारी 50 घरों का सत्यापन करेगा. जिले में कुल 28.37 लाख वोटर हैं, जिनमें अब तक लगभग 54% डिजिटाइजेशन और 38.43% मैपिंग पूरी हो चुकी है. अभियान के लिए 3,000 से अधिक BLO और 10,000 से ज्यादा BLA तैनात किए गए हैं.



