Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस इन्फ्लुएंसर को जूही चावला की हमशक्ल और उनकी बेटी बता रहे हैं. जूही की बेटी होने के कमेंट्स को देखते हुए इन्फ्लुएंसर ने एक वीडियो शेयर किया और अपनी मां की झलक दिखाई. इस वीडियो को जूही ने लाइक किया है.
जूही चावला की हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री कई बड़े स्टार्स के हमशक्ल के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. छोटे-मोट फंक्शन में इनकी डिमांड होती है. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सलमान खान, शाहरुख के ही नहीं, बल्कि माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और श्रीदेवी जैसी बड़े कलाकारों के भी हमशक्ल देखने को मिले हैं. हाल में एक वीडियो वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने एक महिला को जूही चावला का हमशक्ल बताया, तो कई लोगों ने उन्हें जूही चावला की बेटी बताया.
इंस्टाग्राम यूजर द ट्विनटरनेट के नाम से पॉपुलर एक यूजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इस महिला यूजर की शक्ल हूबहू जूही चावला से मिलती है. कई लोग उन्हें जूही चावला की हमशक्ल बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने तो यह तक सोच लिया कि शायद वह जूही की बेटी हैं. जब यह चर्चा तेज हुई, तो रियाद में रहने वाली इस इन्फ्लुएंसर ने इस वायरल चर्चा पर प्रतिक्रिया दी और खुद जूही ने भी उनकी पोस्ट को लाइक किया.
जूही चावला से तुलना होने वाले कमेंट्स की बाढ़ देखकर इन्फ्लुएंसर द ट्विंटरनेट ने अपनी सफाई दी. उन्होंने एक नए वीडियो में बताया कि वह जूही चावला की बेटी नहीं हैं. उन्होंने सबको अपनी मां की झलक भी दिखाई, जो अपने समय की फैशन आइकन थीं. उन्होंने अपनी मां की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं. यह वीडियो जूही चावला की नजर में भी आया और उन्होंने पोस्ट को लाइक किया.
View this post on Instagram



