
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन/सोनभद्र। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चोपन में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को एक प्रेरणादायक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कर उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाना रहा। विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से बारहवीं तक के कुल लगभग 580 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और परीक्षा के प्रति संतुलित दृष्टिकोण पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्राचार्य श्री अमरनाथ जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित परीक्षा पर चर्चा अभियान के तहत आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाते हैं। प्रतियोगिता का विषय “आत्मविश्वास एवं सकारात्मक दृष्टिकोण” रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक एवं प्रेरक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।


