
विंध्य ज्योति संवाददाता राजन जायसवाल
कोन (सोनभद्र), कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कचनरवा के हड़वरिया टोले में एक मड़हे में आग लगने से 73 वर्षीय वृद्धा जासो देवी की मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम करीब 6 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, जासो देवी पत्नी जगन राम अपने पुत्र के निर्माणाधीन मकान के बगल बने मड़हे में अंगीठी जलाकर आग ताप रही थीं। उन्होंने अंगीठी में आग सुलगाने के लिए पुआल का इस्तेमाल किया, जिसकी चिंगारी मड़हे में ऊपर पहुंच गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे मड़हे को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से जासो देवी मड़हे के भीतर ही फंस गईं और बाहर नहीं निकल पाईं।
आग की ऊंची लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने तथा जासो देवी को बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया। हालांकि, उनके सभी प्रयास असफल रहे और जब तक आग बुझाई गई, तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण उर्फ राजू भारती ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है। राजनारायण उर्फ राजू भारती ने वृद्धा के परिजनों के लिए सरकारी मदद की भी मांग की है।

