
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर।
मीरजापुर। जायसवाल क्लब मीरजापुर ने रविवार को सर्दी की बढ़ती मार को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए एक नेक पहल की। क्लब के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह जायसवाल के नेतृत्व में दोपहर 1:30 बजे होटल विंध्य रेजीडेंसी, विंध्याचल में कम्बल वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनोज जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने कर-कमलों से जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किए और कहा कि ठंड के इस मौसम में गरीब परिवारों को गर्माहट पहुंचाना हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है। मनोज जायसवाल ने जायसवाल क्लब की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में एकता एवं सहानुभूति की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान क्लब की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे। इस मौके पर डॉ. शेखर जायसवाल, सुरेश जायसवाल, संजय जायसवाल, संदीप जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, हर्षित कुमार जायसवाल, दीपक जायसवाल तथा भीमन जायसवाल सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों के प्रति जायसवाल समुदाय की संवेदनशीलता को दर्शाता है। क्लब के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम में लाभान्वित लोगों ने क्लब के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
