
विंध्य ज्योति संवाददाता राजन जायसवाल
कोन (सोनभद्र),कोन थाना क्षेत्र में शनिवार रात लगभग 7.30 बजे चकरिया चौकी क्षेत्र के अमिला धाम घाटी पर एक सवारी ऑटो पलट गया। इस हादसे में रामपुर बरकोनिया निवासी 35 वर्षीय महिला बिगनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में पूजा (35 वर्ष, विखमपुर), देवकी (40 वर्ष), शंकर उरांव (50 वर्ष), रंजीता, नंदनी, अनुपा, राजेश, अवधेश, निशा और अमरावती सहित दर्जन भर लोगों को हल्की चोटें आईं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
चौकी प्रभारी चकरिया शिव प्रकाश यादव ने बताया कि ऑटो रामपुर बरकोनिया क्षेत्र से बागेसोती जा रहा था। अमिला घाट से उतरते समय ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।
कोन पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया है।

