Last Updated:
Pali Cricket News: पाली के युवा क्रिकेटर ‘काव्यांश’ ने हालिया टूर्नामेंट में अपनी टीम का मान बढ़ाया. शानदार खेल के दम पर उन्होंने टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुँचाया और व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर टॉप-5 स्कोरर्स में अपनी जगह बनाई. उनके बैटिंग और फील्डिंग ने मैच का रुख पलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोच और टीम के साथी उनकी मेहनत और लगन की सराहना कर रहे हैं. यह प्रदर्शन न केवल काव्यांश के व्यक्तिगत करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि पाली जिले के क्रिकेट टैलेंट की पहचान भी बढ़ा रहा है.
पाली. खेतेश्वर यूथ स्पोर्ट्स कमेटी चैन्नई की ओर से आयोजित अखिल भारतयी राजपुरोहित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमें देशभर की शामिल 42 टीमों के बीच पाली जिले के बूसी निवास काव्यांश राजपुरोहित ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए सामने वाली टीम के छक्के छुडाने का काम किया. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचने वाले काव्यांश राजपुरोहित जिन्होने आरआर बेंगलुरू की ओर से खेलते हुए एक के बाद एक चौके और छक्के उडाने के साथ ही अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई. पाली के लाल काव्यांश राजपुरोहित बल्लेबाजी ने जहां पाली के लोगो को उत्साहित कर दिया बल्कि राजस्थान भर में हर कोई काव्यांश की बल्लेबाजी की तारीफ करता नजर आ रहा है.
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उन्होंने महज 28 गेंदों पर 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि अगले मैच में 35 गेंदों पर 64 रन बनाए. टूर्नामेंट में 5 पार्टी में 182 रन बनाकर काव्यांश टॉप-5 स्कोरर्स में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए.
काव्यांश के बाद गेंदबाज कुलदीप का भी रहा शानदार प्रदर्शन
काव्यांश के अलावा टीम के गेंदबाज कुलदीप ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लेकर विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. वहीं, टीम के कप्तान दीपक सिंह ने भी प्रभावी गेंदबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. श्रवण सिंह ने क्वार्टर फाइनल में 67 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि शुभकरण राजपुरोहित ने एक मैच में 45 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ ही दो विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा.
युवाओं खिलाडियों को आगे बढाने का मंच
उदेश पुरोहित ने टूर्नामेंट को समाज के लिए एक सराहनीय पहल की बात कहते भी यह कहा भी कि राजपुरोहित समाज द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का बेहतरीन मंच है. टीम की कमान कप्तान दीपक राजपुरोहित के हाथों में रही, जबकि शुभकरण राजपुरोहित ने उपकप्तान के रूप में अहम भूमिका निभाई. टीम में वसंत राजपुरोहित, काव्यांश राजपुरोहित, यशपाल राजपुरोहित, संजय राज, कुलदीप राज, विक्रम सिंह राज, संपत राज, ललित राज, घेवर राज, मदन राज, मोनिश राज, मदन सिंह, जीतू सिंह राजपुरोहित और शरवन सिंह राजपुरोहित जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाडी इसमें शामिल रहे.
About the Author
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें


