
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। तेलगुडवा से विंढमगंज जा रही प्राइवेट सवारी बस कोटा बाजार से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें लगभग आधा दर्जन महिला पुरुष एक स्कूली छात्र सहित को हल्का फुल्का चोट लग गई मिली जानकारी मुताबिक शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तेलगुडवा से प्राइवेट बस से 45 सवारी भरकर विंढमगंज जा रही थी उसी दौरान चोपन थाना क्षेत्र के कोटा बाजार से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र के पास बस का स्टेरिंग बोल्ट टूट गया जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरी। वहीं बस में सवार मिर्जापुर निवासी निरंकार विश्वकर्मा ने बताया कि तेलगुडवा से इसी में बैठ कर कोन जा रहें थे और इस घटना में हमको भी हल्का फुल्का चोट आई है और इस घटना में सम्पतिया उम्र लगभग 70 वर्ष पत्नी स्व. लक्ष्मण निवासी सलईयाडीह , सविता देवी पत्नी कृपाशंकर,अरबिन्द साह पुत्र विन्देश्वरी मधेपुरा,सरोज पुत्री सुदामा निवासी पतगड़ी के समेत तीन महिलाएं का दाहिने हाथ में चोट लगी,दो बच्चों के सिर में चोट आई इसके साथ पुरुष घायल हो गए जिसमें कुल लगभग सात आठ यात्रियों को चोट आई है वहीं स्थानीय लोगों घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाया गया इसके साथ आनन फानन में सभी घायलों को सुविधा अनुसार कोटा के साथ अन्य जगहों पर उपचार हेतु भेजवाया गया। इस दौरान कोटा प्रधान प्रहलाद चोरों मौके पर पहुंचकर घटना की जायजा ली। जहा बस चालक गटई चौबे ने बताया कि तेलगुडवा निर्माण कार्य चल रहा जिसके कारण सड़क उंचा खाला हो गया और हम सड़क किनारे से जा रहे थे तभी अचानक से स्टेरिंग बोल्ट टूट गया जिसके उपरांत बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई वहीं बात करें तो घटना के घंटों बाद भी चोपन थाना पुलिस व ऐम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी जिसके कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल बना रहा है वहीं सविता देवी पत्नी कृपा शंकर निवासी डहकूडडी कोटा को किसी निजी किल्निक में उपचार करवाया जा रहा था जहां घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया गया।

