Last Updated:
MS Dhoni Bajaj Pune grand tour: महेंद्र सिंह धोनी पुणे ग्रैंड टूर के दूत बने, जिसमें 35 देशों की 29 टीमों के 171 राइडर 437 किमी की चुनौतीपूर्ण रेस में हिस्सा लेंगे. स्पेन की बर्गोस बर्पेलेट प्रमुख टीम है.
MS Dhoni bycyceपुणे: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बृहस्पतिवार को बजाज पुणे ग्रैंड टूर का एम्बेसडर बनाया गया जो देश में पहली बार होने वाली यूसीआई 2.2 वर्ग की ‘मल्टी-स्टेज’ रोड रेस साइकिलिंग प्रतियोगिता है. यह प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी तक यहां आयोजित की जाएगी, जिसमें 35 देशों की 29 टीम के 171 राइडर हिस्सा ले रहे हैं.,
पुरुषों के लिए पांच दिन की ‘कॉन्टिनेंटल रोड साइकिलिंग रेस’ दक्कन पठार और सह्याद्री रेंज में 437 किमी के रास्ते से गुजरेगी, जिसमें नुकीले मोड़ और चुनौतीपूर्ण चढ़ाई होगी. धोनी को इस प्रतियोगिता का दूत बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यह रेस देश में साइकिलिंग के लिए नए रास्ते खोलेगी और उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं. धोनी ने कहा:
पुणे ग्रैंड टूर के आने से एक पेशेवर खेल के तौर पर साइकिलिंग में भारत एक नया अध्याय शुरू कर रहा है. मैं आयोजकों को इस पहल के लिए सफलता की शुभकामनाएं देता हूं. खास तौर पर भारत की राष्ट्रीय टीम को क्योंकि यह उनके लिए घरेलू प्रशंसकों के सामने चमकने और देश का नाम रोशन करने का मौका है.
अंतरराष्ट्रीय चुनौती का नेतृत्व स्पेन की प्रो टीम बर्गोस बर्पेलेट बीचएच करेगी जो यूसीआई (अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग संघ) रैंकिंग में 25वें स्थान पर है, उसके बाद चीन की ली निंग स्टार (36वें) और मलेशिया की टेरेंगानु साइकिलिंग टीम (37वें) होंगी. मेजबान चुनौती का नेतृत्व मशहूर राइडर नवीन जॉन करेंगे.
भारत एक ‘डेवलपमेंट टीम’ भी उतारेगा, जिससे कुल 12 भारतीय राइडरों को घरेलू परिस्थितियों में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा, साथ ही चार स्थानापन्न राइडर भी होंगे. इस रेस का आयोजन पुणे जिला प्रशासन द्वारा भारतीय साइकिलिंग महासंघ की देखरेख में किया जा रहा है.
About the Author

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें


