
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन, सोनभद्र। मंगलवार की शाम 4:00 बजे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विद्याशंकर पांडे के आवास पर संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में पूर्व सूचना के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे के आगामी 10 जनवरी 2026 को सोनभद्र जनपद आगमन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि श्री परांडे के आगमन पर चोपन स्थित श्याम लाज मैरिज हॉल में एक संगठनात्मक बैठक एवं प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई। बैठक में प्रमुख रूप से विभाग मंत्री नरेंद्र कुमार, प्रांत उपाध्यक्ष जनार्दन बैसवार, जिला मंत्री हरिशंकर वर्मा, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, श्रवण कुमार, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सिंह, चोपन प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, बजरंग दल संयोजक अनिल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कमलेश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

