Last Updated:
Neeraj Chopra New Company: नीरज चोपड़ा ने जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स से 10 साल पुराना रिश्ता खत्म कर अपनी फर्म वेल स्पोटर्स शुरू की. नीरज ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता हैं.

नई दिल्ली: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स के साथ एक दशक पुराना रिश्ता तोड़ दिया है और अब वह अपनी खिलाड़ी प्रबंधन फर्म वेल स्पोटर्स शुरू करेंगे. चोपड़ा 2016 में जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स से जुड़े थे.
27 वर्ष के चोपड़ा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘पिछले एक दशक से हमारा सफर विकास, विश्वास और उपलब्धियों से भरा रहा है. मेरे करियर में जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स की अहम भूमिका रही है और उनके सहयोग और दृष्टिकोण के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा.’
उन्होंने कहा, ‘इस अध्याय को खत्म करने के साथ मैं उन्हीं मूल्यों को अपने सफर के अगले चरण में लेकर जा रहा हूं.’
बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के प्रति सम्मान और गर्व के साथ यह फैसला लिया है. जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स के सीईओ दिव्यांशु सिंह ने कहा:
नीरज के साथ काम करना हम सभी के लिए शानदार अनुभव रहा. उनकी सफलता की कहानी श्रेष्ठता और लक्ष्य के प्रति हमारे साझे फलसफे को दर्शाती है. हमने मिलकर जो भी उपलब्धियां अर्जित की हैं, उस पर हमें गर्व है और हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं.
नीरज ओलंपिक ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं, जिन्होंने तोक्यो में 2021 में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने 2023 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीता, इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक अपने नाम किए.
About the Author

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें


