
अजय भाटिया की रिपोर्ट।
चोपन, सोनभद्र। शनिवार को मुख्य बाजार में आपात सेवा यूपी-पीआरबी पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डायल 112 और अन्य हेल्पलाइन नंबरों के प्रति लोगो को जागरुक करते हुए उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी। सोनभद्र जनपद में इस समय विशेष जन जागरूकता अभियान के दौरान पीआरबी पुलिस द्वारा आम नागरिकों को अपनी सेवाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नाट्य टोलियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लोकगीतों एवं लघु नाटकों के माध्यम से रोचक व प्रभावी अंदाज में नागरिकों को बताया जा रहा है कि उनकी एक छोटी-सी सूचना कैसे बड़ी घटना को रोक सकती है। कलाकारों ने सरल शब्दों में यह संदेश देते हुए कहा कि नागरिक केवल अपनी सहायता के लिए ही नहीं, बल्कि दूसरों की मदद के लिए भी आगे आएं और यूपी-112 पर काल करें। समस्याएं चाहे कितनी भी हों, नंबर सिर्फ एक – 112 याद रखें।इस पर काल करते ही यह सेवा त्वरित गति से न केवल पुलिस सहायता प्रदान करती है, अपितु आग लगने, सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, ट्रेन अथवा अन्य आपात परिस्थितियों में भी त्वरित मदद पहुंचाती है। इस अवसर पर अतिथियों की कैप एवं डायल 112 किट प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ ही अध्यक्ष नगर पंचायत चोपन उस्मान अली एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

