
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। नए वर्ष के अवसर पर वाराणसी में आयोजित भव्य समारोह में जनपद सोनभद्र के जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अक्षय जायसवाल पुत्र विश्वनाथ जायसवाल को “काशी इवेंट” द्वारा सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आशापुर स्थित प्रमोद गार्डन में आयोजित हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। बताते चलें कि जनपद सोनभद्र के छोटे से गांव लौकवाखाड़ी कचनरवा से निकला यह सितारा आज पूरे प्रदेश में अपना जलवा बिखेर रहा है और युवाओं के बीच विशेष पहचान बना चुके है। कार्यक्रम के दौरान चोपन की अंकिता वर्मा एवं उनकी पूरी टीम मौजूद रही। साथ ही भोजपुरी जगत के नये उभरते कलाकार भी इस इवेंट में शामिल रहे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अक्षय जायसवाल अपनी मनोरंजक एवं प्रेरणादायक वीडियो के माध्यम से लोगों को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं। आपको बताते चले की जहाँ अक्षय के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर 3 लाख फॉलोवर्स थे वही एक साल में कड़ी मेहनत के बदौलत 17 लाख फॉलोवर्स बढ़े हैं, अब करीब 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं। यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि सोनभद्र जनपद के लिए भी गौरव का विषय है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जनवरी में लखनऊ में आयोजित “रनवे फैशन शो” में भी अक्षय जायसवाल को बेस्ट मॉडल का अवार्ड प्राप्त हो चुके है। उनकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता और उपलब्धियाँ युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं तथा सोनभद्र का नाम प्रदेश में रोशन कर रही हैं।

