ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता दिनांक 01 जनवरी,2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित दिशा-निर्देश एवं कार्यक्रम जारी है। भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता दिनांक 01 जनवरी,2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम की तिथियों को संशोधित कर दिया गया है आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम का तिथिवार विवरण जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन की तिथि 06 जनवरी,2026 को, दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी,2026 तक, नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन) द्वारा एन्यूमरेशन फॉर्म पर निर्णय और दावों और आपत्तियों का निपटारा एक साथ किये जाने की तिथि 6 जनवरी,2026 से 27 फरवरी,2026 तक, वोटर लिस्ट के हेल्थ पैरामीटर्स की जांच और फाइनल पब्लिकेशन के लिए कमीशन से परमिशन की तिथि 03 मार्च,2026 तक, तथा अंतिम प्रकाशन की तिथि 6 मार्च,2026 निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कार्यवाहियों से सम्बद्ध अधिकारियों का स्थानान्तरण भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के बिना नहीं किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की उपरोक्तानुसार तिथियों में संशोधन करते हुए नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 06 मार्च,2026 को नियत किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि आयोग के संलग्न दिशा-निर्देशों का स्वयं भली-भॉति अध्ययन कर सभी सम्बन्धित के संज्ञान में लाते हुए इसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगें।
