Last Updated:
Pro Wrestling League auction Aman Sehrawat: पीडब्ल्यूएल ऑक्क्शन में अमन सहरावत पर बड़ी बोली लग सकती है. अमन ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस सबसे ज्यादा 18 लाख रुपये रखा है. प्रो रेसलिंग लीग के आगामी एडिशन के लिए ऑक्शन का आयोजन 3 जनवरी को होगा. 21 साल के अमन से भारतीय कुश्ती महासंघ ने बैन हटा लिया है.
अमन सहरावत ने पीडब्ल्यूएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 18 लाख रखा है. नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत 18 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी में सबसे महंगे घरेलू खिलाड़ी बने हैं. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता युई सुसाकी और दिग्गज युस्नेलिस गुजमेन लोपेज को भी इसी बेस प्राइस के वर्ग में रखा गया है. पीडब्ल्यूएल की नीलामी तीन जनवरी को होगी और लीग 15 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगी. इस बार छह टीमें हिस्सा लेंगी – हरियाणा थंडर्स, टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल, पंजाब रॉयल्स, महाराष्ट्र केसरी, दिल्ली दंगल वारियर्स और यूपी डॉमिनेटर्स.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान वजन मैनेजमेंट न करने की वजह से 21 साल के अमन सहरावत (Aman Sehrawat) पर लगा बैन हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ ने हटा लिया था. वह हाल के सत्रों में भारत के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और ओलंपिक व एशियाई खेलों में पदक जीत चुके हैं. वर्ल्ड और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता दीपक पूनिया का आधार मूल्य 10 लाख रुपये है. कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट नवीन भी इसी वर्ग में हैं.

अमन सहरावत ने पीडब्ल्यूएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 18 लाख रखा है.
सुजीत कलकल ने अपना बेस प्राइस सिर्फ सात लाख रुपये रखा है
भारत के टॉप पहलवानों में से एक सुजीत कलकल ने अपना आधार मूल्य सिर्फ सात लाख रुपये रखा है. विदेशी पुरुषों के वर्ग में यूरोप और यूरेशिया के पहलवानों का दबदबा है. रूस के पूर्व वर्ल्ड और यूरोपीय चैंपियन अबासगदजी मागोमेदोव का आधार मूल्य 10 लाख है. इसी वर्ग में आर्मेनिया के वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता अरमान एंड्रियासियन और हंगरी के 2023 के वर्ल्ड चैंपियन इस्जमेल मुसुकाजेव भी हैं. कई बार के वर्ल्ड और यूरोपीय पदक विजेता और ओलंपियन आर्मेनिया के आर्सेन हारुत्युनियन और रूस के मौजूदा वर्ल्ड और यूरोपीय चैंपियन उस्मानोव अखमेद पर भी बड़ी बोली लग सकती है.
अंतिम पंघाल को 10 लाख रुपये के बेस प्राइस में रखा गया है,
दोनों का आधार मूल्य 10 लाख रुपये है. महिला कुश्ती में वर्ल्ड चैंपियनशिप की पदक विजेता और भारत की स्टार अंतिम पंघाल को 10 लाख रुपये के आधार मूल्य में रखा गया है, जबकि फॉर्म में लौटने की कोशिश कर रहीं अंशु मलिक भी इसी वर्ग में हैं. स्वाति शिंदे और पूजा गहलोत भी उन टॉप भारतीय नामों में हैं जिनमें काफी दिलचस्पी हो सकती है.
जापान की सुसाकी का बेस प्राइस 18 लाख है
टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड और पेरिस खेलों की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट जापान की सुसाकी का आधार मूल्य 18 लाख है, जो महिला पहलवानों में सबसे ज्यादा है. पेरिस ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट क्यूबा की लोपेज को भी इसी वर्ग में रखा गया है.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें


