Last Updated:
Prayagraj Viral Girl: प्रयागराज महाकुंभ की मोनालिसा की तरह सोशल मीडिया पर अब एक और लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. माघ मेले में नीम का दातुन बेचने वाली एक लड़की ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. लड़की की कजरारी आंखों ने सभी को दीवाना बना दिया है.
prayagraj viral girlप्रयागराज: महाकुंभ वाली मोनालिसा तो आपको याद होगी, जिसके खूबसूरत नीली-भूरी आंखों ने मानो वहां लोगों को दीवाना बना दिया. मोनालिसा प्रयागराज महाकुंभ में अपने परिवार के साथ माला बेचने आई थी और उसकी सादगी और आंखों के अंदाज ने सोशल मीडिया पर ऐसा जादू किया कि वह रातों-रात सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गई.
इसी तरह अब माघ मेले में नीम का दातुन बेचने वाली एक लड़की ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी हैं. कजरारी आंखों वाली लड़की बासमती की सादगी बिल्कुल महाकुंभ वाली मोनालिसा की तरह है. जो भी उसे देखता है, मानो पल भर में दीवाना बन जाता है. सोशल मीडिया पर कजरारी आंखों वाली लड़की बासमती की जमकर तारीफ हो रही है.
बासमती के काम में बाधा
माघ मेले में बासमती नीम का दातुन बेचने आई है और वीडियो वायरल होने के बाद बासमती जहां से गुजर रही है, लोग उसके साथ तस्वीरें लेने के लिए आतुर हो रहे हैं. कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बासमती का इंटरव्यू लेने के लिए भीड़ लगाए खड़े हैं. इस भीड़ को देखकर बासमती का कहना है कि इससे उनके काम में बाधा आ रही है.
वीडियो और तस्वीरों के अनुसार, बासमती ने गले में मोटी-मोटी मालाएं पहन रखी हैं और कानों में पहने बड़े-बड़े झुमके लोगों का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहे हैं. बासमती ने आंखों में मोटा काजल लगा रखा है और माथे पर छोटी सी काली बिंदी लगाई है, जो काफी प्रभावशाली लग रही है. उनके नाक में तीन नथ हैं और चेहरे पर किया गया मेकअप देखने में काफी आकर्षक लग रहा है.
यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट
हालांकि वायरल होने के बाद बासमती का कहना है कि अब तो कभी-कभी उनकी बोहनी भी नहीं हो पा रही है और लोग दातुन खरीदने के बजाय उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं. चारों तरफ भीड़ लग जाने के कारण उनका काम तेजी से प्रभावित हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ वायरल होने का तरीका है. महाकुंभ में मोनालिसा की तरह बासमती भी मेकअप कर वायरल होना चाहती है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इस तरह किसी का वीडियो बनाकर वायरल करना सही नहीं है. इससे किसी की निजी जिंदगी काफी प्रभावित होती है.
About the Author

आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.



