
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं आमजन की शिकायतें।
पारदर्शी एवं निष्पक्ष कार्यवाही के निर्देश, फरियादियों को मिलेगा न्याय।
जनसमस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस अधीक्षक सख्त, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश।
सोनभद्र। आज दिनांक 29.12.2025 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय सोनभद्र में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान दूर–दराज क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जनता दर्शन में भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, धोखाधड़ी, उत्पीड़न सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुईं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित प्रकरणों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई तथा शिकायतों के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों में समुचित जांच कर विधिक एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा फरियादियों को अनावश्यक रूप से थानों के चक्कर न लगाने पड़ें। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं से शालीन व्यवहार करते हुए उन्हें कार्यवाही की प्रगति से अवगत कराया जाए। जनता दर्शन के माध्यम से आमजन और पुलिस के बीच संवाद को सशक्त करने तथा पुलिस के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत करने की दिशा में यह पहल निरंतर जारी रहेगी।

