
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। आज दिनांक 29.12.2025 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस लाइन सोनभद्र में नवीन रिक्रूट पुलिसकर्मियों की चल रही प्रशिक्षण प्रक्रिया के अंतर्गत आरटीसी (RTC) कक्षा का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षणरत रिक्रूटों से संवाद स्थापित कर उनकी चल रही कक्षा, प्रशिक्षण पद्धति एवं विषयवस्तु के संबंध में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूटों से तीन नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई। उन्होंने इन नए कानूनों के उद्देश्य, प्रमुख प्रावधानों, पुराने कानूनों से उनके अंतर तथा व्यवहारिक पुलिसिंग में इनके प्रभाव को लेकर रिक्रूटों की समझ का आकलन किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षणरत पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि नए आपराधिक कानूनों की गहन जानकारी एवं व्यवहारिक समझ आधुनिक, संवेदनशील और प्रभावी पुलिसिंग के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी रिक्रूट प्रशिक्षण अवधि के दौरान कानूनों का नियमित अध्ययन करें, केस स्टडी के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करें तथा फील्ड में कानूनों के सही अनुप्रयोग पर विशेष ध्यान दें। इसके अतिरिक्त उन्होंने अनुशासन, जनसामान्य के प्रति संवेदनशील व्यवहार, मानवाधिकारों का सम्मान, तकनीक के समुचित उपयोग तथा उत्तरदायी पुलिसिंग को अपने कार्य का मूल मंत्र बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम, वाचक पुलिस अधीक्षक, लक्ष्मण पर्वत एवं प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।
