Last Updated:
Bollywood Superhit Movies : बॉलीवुड की फिल्मों में जो प्रेम कहानी हीरो-हीरोइन के बीच पर्दे पर दिखाई देती है, जिस रोमांस-इमोशंस को देखकर दर्शक रोमांचित होते हैं, उससे बड़ी लव स्टोरी कई बार एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में भी चल रही होती है. कई बार तो ऐसा भी देखने में मिला है कि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही एक्ट्रेस ने अपने प्यार को पाने के लिए शादी रचा ली. एक एक्ट्रेस तो फिल्म बीच में छोड़कर प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीन बार ऐसा देखने को मिला जब एक्ट्रेस ने फिल्म रिलीज होने से पहले सात फेरे ले लिए. दिलचस्प बात यह है कि इन तीन फिल्मों में से दो ब्लॉकबस्टर जबकि एक सुपरहिट रही. ये फिल्में कौन सी थीं और वो एक्ट्रेस कौन थीं, आइये जानते हैं……

बॉलीवुड फिल्मों में हीरो-हीरोइन की लव स्टोरी, रोमांस-इमोशंस, एक्शन सींस देखकर खुश हो जाते हैं. कई बार पर्दे पर जो नजर आता है, उससे भी ज्यादा इमोशन एक्टर-एक्ट्रेस के मन में चल रहे होते हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल लव स्टोरी और भी दिलचस्प होती है. कुछ एक्ट्रेस ने तो फिल्म के रिलीज होने का भी इंतजार नहीं किया. एक ने तो फिल्म की शूटिंग के बीच में घर से भागकर शादी रचाई थी. बॉलीवुड की तीन एक्ट्रेस ऐसा कर चुकी हैं. दिलचस्प संयोग यह रहा कि तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रहीं. दो फिल्में ब्लॉकबस्टर निकलीं तो एक सुपरहिट रहीं. वो तीन एक्ट्रेस हैं : डिंपल कपाड़िया, भाग्य श्री और काजोल. ये तीन फिल्में थीं : बॉबी, मैंने प्यार किया और प्यार तो होना ही था. आइये जानते हैं इन फिल्मों से दिलचस्प फैक्ट्स……….

सबसे पहले बात करते हैं 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ की. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी जिसे राज कपूर ने डायरेक्ट किया था. कहानी ख्वाजा अहमद अब्बास ने लिखी थी. फिल्म में राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थे. बॉबी से पहले राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मेरा नाम जोकर’ और रणधीर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल आज और कल’ (1971) फ्लॉप हो गई थी. दोनों फिल्में से राज कपूर कंगाली को जबर्दस्त घाटा पहुंचा. हर फिल्मकार फिल्म से ही पैसा कमाता है. ऐसे में राज कपूर ने छोटे बजट की एक और फिल्म बनाने का प्लान बनाया जो उनका कर्ज उतार दे. राज कपूर ने टीनेज गर्ल-ब्वॉय की लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ‘बॉबी’ बनाई. इस सब्जेक्ट पर उस समय कोई फिल्म नहीं आई थी. ख्वाजा अहमद अब्बास और वीपी साठे की कहानी का स्क्रीनप्ले जैनेंद्र जैन ने लिखा.

राज कपूर ने ऋषि कपूर को बतौर हीरो लिया. डिंपल कपाड़िया को हीरोइन के तौर पर साइन किया. प्रेमनाथ उनके साला साहब थे. प्रेम चोपड़ा साढ़ू भाई थे. परिवार के सभी सदस्य परिवार के साथ फिल्म बनाई. प्राण ने यह फिल्म सिर्फ एक रुपये में की थी. डिंपल कपाड़िया ने जब यह फिल्म की, तब उनकी उम्र महज 16 साल थी. फिल्म की शूटिंग के बीच में उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली. शादी करने के बाद वो राजेश खन्ना के घर पर रहने लगी. किसी तरह उन्होंने फिल्म कंप्लीट की. यह बात अलग है कि फिल्म ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया. फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था. म्यूजिक ने फिल्म को बहुत सपोर्ट किया. फिल्म का लुक, कास्ट्यूम, टीनेज रोमांस, प्राण-प्रेमनाथ-प्रेम चोपड़ा की लजवाब एक्टिंग ने सबको दीवाना बना दिया. करीब 30 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 4.90 करोड़ का कलेक्शन किया. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. इस फिल्म से मिले पैसे से राज कपूर ने पूरा कर्ज उतार लिया.
Add News18 as
Preferred Source on Google

‘बॉबी’ फिल्म जैसा ही संयोग 16 साल बाद देखने को मिला. बॉलीवुड में एक नई एक्ट्रेस ने एंट्री ली. नाम था : भाग्य श्री. भाग्य श्री ने 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से सलमान खान के अपोजिट डेब्यू किया था. यह फिल्म 90 का दशक शुरू होने से पहले ही रोमांस की फुहार लेकर आई थी. सूरज बड़जात्या ने फिल्म का डायरेक्शन किया था. प्रोड्यूसर ताराचंद्र बड़जात्या थे. स्टोरी-स्क्रीनप्ले सूरज बड़जात्या ने ही लिखा था. म्यूजिक राम-लक्ष्मण का था. यह उस साल का बेस्ट सेलिंग म्यूजिक था. फिल्म के गानों ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई. एक करोड़ से ज्यादा ऑडियो कैसेट बिके थे.

बतौर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म में जो इमोशंस भाग्य श्री पर्दे पर सलमान खान के लिए दिखाती हैं, वो उनकी पर्सनल लाइफ से इंस्पायर्ड थे. भाग्य श्री ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शूटिंग के बीच में अपने प्रेमी हिमालय दासानी के साथ घर से भाग गई थीं और शादी रचा ली थी. किसी तरह उन्होंने फिल्म पूरी की. जब मूवी पर्दे पर रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया. करीब 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 28 करोड़ का कलेक्शन किया. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. ‘मैंने प्यार किया’ को 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने पति के साथ फिल्म करने की शर्त निर्माताओं के सामने रखी. ज्यादातर प्रोड्यूसर सलमान खान के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना लीं.

इस लिस्ट में तीसरा नाम ‘प्यार तो होना ही था’ फिल्म का है. यह फिल्म 24 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन और काजोल, बिजय आनंद, कश्मीरा शाह, ओमपुरी लीड रोल में थे. फिल्म की स्टोरी-स्क्रीनप्ले-डायलॉग और डायरेक्शन अनीस बज्मी का था. प्रोड्यूसर गोवर्धन तनवानी थे. म्यूजिक जतिन-ललित का था. फिल्म का म्यूजिक एल्बम सुपरहिट था. ‘आज है सगाई, सुन लड़की के भाई…’ सबसे ज्यादा पॉप्युलर हुआ था. यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी ‘फ्रेंच किस’ की कॉपी थी. दोनों फिल्मों के एक-एक सीन बहुत मिलते-जुलते हैं.

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले अजय देवगन और काजोल ने शादी कर ली थी. दोनों ने 24 फरवरी 1999 को शादी की थी. काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात हलचल फिल्म (1995) के सेट पर हुई थी. काजोल को अजय देवगन बिल्कुल पसंद नहीं आए थे. शूटिंग के एक सीन के दौरान ही काजोल अजय को थप्पड़ मारने का प्रयास करती हैं लेकिन अजय हाथ पकड़ लेते हैं. सीन फिल्मी था लेकिन काजोल को अजय के का अंदाज पसंद आया. वो दिल बैठीं. करीब चार साल तक डेट करने के बाद, 1999 में दोनों ने शादी रचा ली. यह भी दिलचस्प संयोग है कि ‘प्यार तो होना ही था’ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही. 7.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 38 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.


