Last Updated:
PM Modi Met with Neeraj Chopra and Himani Mor: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर भी मौजूद रहीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.
पीएम मोदी से मिले नीरज चोपड़ा.नई दिल्ली. भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पत्नी हिमानी मोर संग मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की कुछ फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट किया. पीएम ने यह भी बताया कि इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई. मुलाकात के दौरान नीरज चोपड़ा आइवरी रंग की शेरवानी में नजर आए, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काली धारियों वाला सफारी सूट पहन रखा था. हिमानी मोर ने हरे रंग की वेलवेट जैकेट पहनी हुई थी. वह ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, ‘आज पहले 7, लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात हुई.’ पीएम ने यह भी बताया कि स्टार एथलीट से खेल समेत कई विषयों पर चर्चा भी हुई. पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘खेल समेत कई मुद्दों पर अच्छी बातचीत हुई.’


