Last Updated:
गोविंदा ने 62वां जन्मदिन मनाया. शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर बधाई दी. दोनों ने ‘गौतम गोविंदा’, ‘इल्जाम’ और ‘आखिरी बाजी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. चलिए दिखाते हैं दोनों की ये दो तस्वीरें.

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा ने अपने अभिनय, कॉमिक टाइमिंग और सहज अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. उनका जादू आज भी बरकरार है और उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. रविवार को उन्होंने अपना 62वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्त और प्रशंसक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. वरिष्ठ अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की. उन्होंने गोविंदा को ‘कम्प्लीट एंटरटेनर’ बताते हुए उनकी तारीफ की. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “गोविंदा एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं. मेरी कामना है कि भगवान उन्हें अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाल और लंबा जीवन दें. मेरी तरफ से गोविंदा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.”
Birthday wishes for our friend & favorite, a complete entertainer, an actor par excellence, a fine human being #Govinda. God Bless this evergreen actor abundantly always. Profound regards to the family. #BirthdayWishes pic.twitter.com/VyLBF5rD2M


