Last Updated:
पाकिस्तान का पूर्व हॉकी खिलाड़ी फ्लाइट में सिगरेट फूंकते पकड़ा गया जिसके बाद से विमान से उतार दिया गया. पूर्व ओलंपियन और मैनेजर अंजुम सईद एफआईएच प्रो लीग में पाकिस्तान की सीनियर टीम के साथ अर्जेंटीना गए थे. एयरपोर्ट पर विमान में ईंधन भरते समय धूम्रपान करने की वजह से उन्हें विमान से उतार दिया गया.
पाकिस्तान हॉकी टीम का मैनेजर विमान में सिगरेट पीते पकड़ा गया. कराची. पूर्व ओलंपियन और मैनेजर अंजुम सईद, जो एफआईएच प्रो लीग में पाकिस्तान की सीनियर टीम के साथ अर्जेंटीना गए थे. उस वक्त मुश्किल में फंस गए जब ब्राजील के रियो डि जनेरियो एयरपोर्ट पर विमान में ईंधन भरते समय धूम्रपान करने की वजह से उन्हें विमान से उतार दिया गया. अंजुम को एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ दुबई जाने वाले विमान में चढ़ने की इजाजत नहीं मिली क्योंकि ब्राजील में ईंधन भरने के दौरान उन्हें धूम्रपान करते पकड़ा गया था.
अंजुम सईद (Anjum Saeed) अपने समय के मशहूर डिफेंडर और मिडफील्डर रहे हैं और 1992 के ओलंपिक सेमीफाइनल में खेले थे. उन्हें टीम के मैनेजर के तौर पर अर्जेंटीना भेजा गया था. इस हफ्ते स्वदेश लौटने के बाद अब वह कह रहे हैं कि वह दुबई में कुछ निजी काम की वजह से टीम के साथ वापस नहीं आए.
लेकिन पाकिस्तान खेल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान हॉकी महासंघ से इस घटना की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है क्योंकि इससे पाकिस्तान की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि अंजुम और एक अन्य खिलाड़ी ने इस मामले को तब बढ़ा दिया जब विमान में ईंधन भरते समय मैनेजर को धूम्रपान करने के लिए टोका गया था.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें



