ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ी और अच्छी खबर है. सूरजपुर स्थित मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बास्केटबॉल, कबड्डी और जिम के लिए कोचों की नियुक्ति होते ही खेल गतिविधियों में तेजी आ गई है. जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा तीनों खेलों के लिए कोचों को अप्वॉइंट किया गया है. इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है, क्योंकि कोचों की तैनाती के बाद खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
खिलाड़ियों में उत्साह
जिला प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि कोचों की नियुक्ति के बाद से खिलाड़ियों का उत्साह काफी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कबड्डी में आठ खिलाड़ी नियमित रूप से रजिस्टर हो चुके हैं, जबकि बास्केटबॉल में चार खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है. इसके अलावा जिम में भी खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. यह दर्शाता है कि जिले के युवा खेलों के प्रति गंभीर हैं और उन्हें सही मार्गदर्शन मिलने पर वे आगे बढ़ना चाहते हैं.
लौट आई स्टेडियम में रौनक
गौरतलब है कि मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में करीब डेढ़ वर्ष पहले शासन स्तर से बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण कराया गया था. कोर्ट बनने के बाद से ही जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की ओर से लगातार कोच नियुक्ति की मांग की जा रही थी. प्रशिक्षकों के अभाव में स्थानीय प्रतिभाओं को नियमित और तकनीकी प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा था. अब यह कमी पूरी होने से स्टेडियम में फिर से रौनक लौट आई है.
खिलाड़ियों का निखरेगा कौशल
खेल विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बास्केटबॉल, कबड्डी और जिम तीनों स्पर्धाओं में नियमित प्रशिक्षण शुरू होने से जिले के खिलाड़ी मंडल, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे. अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन से खिलाड़ियों के कौशल में निखार आएगा और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
खिलाड़ियों को नहीं जाना होगा दूर
इस पहल का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए दिल्ली या आसपास के राज्यों और शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. अपने ही जिले में सुविधाएं और कोच उपलब्ध होने से समय और आर्थिक संसाधनों की बचत होगी. साथ ही, स्थानीय खेल संस्कृति को नई मजबूती मिलेगी.
निश्चित रूप से कोचों की नियुक्ति जिले के खेल विकास की दिशा में एक अहम कदम है. बढ़ता हुआ रजिस्ट्रेशन इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम जिले की खेल प्रतिभाओं का मजबूत केंद्र बनकर उभरेगा और गौतमबुद्ध नगर को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा.


