Last Updated:
BJP MP Arun Govil : मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के भाजपा सांसद अरुण गोविल ने समाजवादी पार्टी सांसद वीरेंद्र सिंह के बयान पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में निगेटिव जैसा कुछ नहीं है और पार्टी पूरी तरह सकारात्मक राजनीति करती है. सपा नेताओं के बयान पब्लिसिटी स्टंट हैं, जिनसे नाम नहीं बल्कि छवि खराब होती है.

मेरठ: यूपी के मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद अरुण गोविल ने समाजवादी पार्टी सांसद वीरेंद्र सिंह की ओर से भाजपा पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा राष्ट्रहित और सकारात्मक मुद्दों पर राजनीति करती है. भाजपा पर नकारात्मक राजनीति करने के आरोप केवल चर्चा में आने के लिए लगाए जाते हैं. अरुण गोविल ने कहा कि अगर कोई आपके घर में जबरन घुस आए तो उसे भगाया ही जाएगा. यही बात देश की सुरक्षा पर भी लागू होती है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ जैसे गंभीर मुद्दों पर बोलना डर फैलाना नहीं, बल्कि सच्चाई को सामने रखना है.
सपा सांसद के बयान पर सीधा हमला
अरुण गोविल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह को बहुत सारे लोग जानते भी नहीं हैं. जब इस तरह के बयान दिए जाते हैं तो वह चर्चा में आ जाते हैं. लेकिन ऐसे बयान किसी को नाम नहीं दिलाते, बल्कि व्यक्ति की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास, राष्ट्रवाद और जनकल्याण के मुद्दों पर काम किया है और आगे भी करती रहेगी.
श्रीराम को लेकर बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया
टीएमसी विधायक द्वारा श्रीराम को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर भी अरुण गोविल ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि जब भगवान श्रीराम ने अवतार लिया था, उस समय मुस्लिम धर्म का अस्तित्व ही नहीं था. उस समय केवल सनातन धर्म था. इस बयान को लेकर अयोध्या की जनता और संत समाज में भारी आक्रोश है. संत समाज ने केंद्र सरकार से संबंधित विधायक पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग तक कर डाली है. वायरल वीडियो में विधायक को यह कहते सुना गया कि राम मुस्लिम थे, हिंदू नहीं थे, जिसे लेकर देशभर में विरोध हो रहा है.
एसएआर और कोडिंग कफ सिरप पर बयान
एसएआर से जुड़े मुद्दे पर सांसद अरुण गोविल ने कहा कि वह मतदाताओं को लगातार जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने फार्म संबंधित बीएलओ के पास समय से जमा करें, ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो. वहीं कोडिंग कफ सिरप मामले पर उन्होंने कहा कि इसमें सबसे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जांच कर रहे विभागों को पूरी तरह चौकन्ना रहना होगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए.
सेंट्रल मार्केट विवाद पर व्यापारियों को सलाह
मेरठ के चर्चित सेंट्रल मार्केट मामले पर अरुण गोविल ने कहा कि यह 1400 परिवारों से जुड़ा बेहद अहम मामला है. उन्होंने व्यापारियों को सलाह दी कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएं और समय की मांग करें. उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छी नीति को लागू होने में समय लगता है और न्यायिक प्रक्रिया के तहत समाधान निकलेगा. सांसद ने भरोसा दिलाया कि वह इस मामले में व्यापारियों के साथ खड़े हैं.


