Last Updated:
IPL Auction 2026: आज आईपीएल का मिनी ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है. आईपीएल 2026 के लिए बिहार के चार खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस सूची में तेज गेंदबाज साकिब हुसैन, मोहम्मद इज़हार और साबिर खान शामिल हैं, जबकि बीपिन सौरभ विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2026 की तैयारियां तेज हो गई है. सभी क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से राज्य के खिलाड़ियों की लिस्ट ऑक्शन के लिए भेजी जा रही है. इसी कड़ी में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने भी 09 खिलाड़ियों की लिस्ट भेजी थी. इसमें चार खिलाड़ियों को फाइनल ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. आपको बता दें कि आईपीएल के लिए खिलाड़ियों पर 16 दिसंबर यानी आज अबू धाबी के एतिहाद एरीना में बोली लगेगी.

आईपीएल ऑक्शन में इस बार कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. इसमें बिहार से भी चार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इन चार खिलाड़ियों में तीन तेज गेंदबाज और एक विकेटकीपर-बल्लेबाज बिपिन सौरभ का भी नाम शामिल है. इसके अलावा, बिहार के ही धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी तो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे ही.

इस बार आईपीएल ऑक्शन में सबकी नजर गोपालगंज के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज साकिब हुसैन
पर रहने वाली है. दाएं हाथ के इस पेसर को 2024 में केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलर के रूप में भी चुने जा चुके हैं और अब तक 6 फर्स्ट क्लास और 12 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

मोतिहारी के साबिर खान की कहानी भी काफी दिलचस्प है. वे 2022 के आईपीएल ऑक्शन में भी नजर आए थे. उसके बाद आरसीबी कैंप में बुलाए गए थे. पिछले सीजन में साबिर राजस्थान रॉयल्स के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़े रहे और अब एक बार फिर उनके नाम पर बोली लगने की संभावना बनी हुई है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इजहार भी इस बार चर्चा में हैं. वे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर रह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने घरेलू मुकाबलों
में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी गेंदबाजी की गति और लाइन-लेंथ ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है.

इस विकेट कीपर बल्लेबाज की चर्चा खूब हो रही है. नाम है बिपिन सौरभ. औरंगाबाद के रहने वाले इस विकेटकीपर-बल्लेबाज का नाम भी लगातार तीसरी बार ऑक्शन लिस्ट में शामिल हुआ है. हालांकि 2024 और 2025 की नीलामी में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. घरेलू मुकाबलों में इनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है. इनकी गिनती रणजी टीम में अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर होती है. इनकी कहानी काफी प्रेरणादायक है.

इस साल बिहार की तरफ से बिपिन सौरभ को लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है. पंजाब और राजस्थान की टीम इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए इच्छुक दिखाई दे रहे हैं.



