Last Updated:
नेहा शर्मा, मिमी चक्रवर्ती, उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना समेत कई नामी हस्तियों को ईडी ने बेटिंग ऐप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा था. ईडी ने इन्हें पूछताछ के लिए ऑफिस में बुलाया था और अब इस रडार पर एक्ट्रेस नेहा शर्मा हैं.
एक्ट्रेस को बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने भेजा समन. नई दिल्ली. भारतीय फिल्म एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद के बाद चर्चित फिल्म एक्ट्रेस नेहा शर्मा भी जांच एजेंसी ईडी के रडार पर आ गई हैं. पिछले सप्ताह नेहा शर्मा को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Directorate of Enforcement/ED) के द्वारा पूछताछ का समन भेजा गया है. भिनेत्री नेहा शर्मा को दो दिसंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में बुलाया गया है. सूत्र के मुताबिक कथित तौर पर अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग में जांच एजेंसी ईडी मिमी चक्रवर्ती, उर्वशी रौतेला समेत कई क्रिकेटर और बॉलीवुड से जुड़े चर्चित लोगों से पूछताछ करना चाहती है . लिहाजा इसी बात की गंभीरता को देखते हुए मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर और उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था.
मिमी चक्रवर्ती की अगर बात करें तो ये एक लोकप्रिय अभिनेत्री, गायिका और पूर्व सांसद रह चुकी हैं. ये बांग्ला फिल्मों में अपने अदाकारी के साथ — साथ भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) के साथ अपने राजनीतिक जुड़ाव के लिए भी जानी जाती हैं , वह साल 2019 के आम चुनावों में पश्चिम बंगाल के जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं लोकसभा के लिए चुनकर संसद भवन आई थी. मिमी चक्रवर्ती का फैशन और मनोरंजन उद्योग में भी मजबूत उपस्थित रहती है
कई सितारों को भेजा गया नोटिस
ईडी द्वारा भेजे गए समन के मुताबिक पूछताछ के लिए मिमी चक्रवर्ती और उर्वशी रौतेला को दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में बुलाया गया है ,मामले की अगर बात करें तो ‘वन एक्स बेट ‘ (I X Bet –Online Betting company ) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा तफ्तीश के दौरान इन दोनों अभिनेत्रियों का भी नाम सामने आया था. अब जांच एजेंसी ईडी पूछताछ के दौरान ये जानना चाहेगी की –क्या मिमी चक्रवर्ती और उर्वशी रौतेला को इस अवैध बेटिंग ऐप के माध्यम से कोई पैसा मिला था या नहीं ? क्या इस बेटिंग ऐप के जुड़े लोगों , आरोपियों के द्वारा उनको संपर्क किया गया था या नहीं ?
इसका मतलब साफ है की जांच एजेंसी के पास जो सबूत हैं और जो इनपुट्स हैं उनको और बेहतर तरीके से खंगालने के लिए इन दोनों फिल्म अभिनेत्री से पूछताछ की जाएगी उसके बाद विस्तार से आगे इस मामले में तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ाया जाएगा .
सुरेश रैना , शिखर धवन के बाद एक्ट्रेसेस भी जांच एजेंसी ईडी के रडार पर
जांच एजेंसी की तफ्तीश रिपोर्ट के मुताबिक भारत देश में ऑनलाइन बेटिंग ऐप से करीब 22 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं, जिनमें से आधे से अधिक लोग नियमित तौर पर अवैध बेटिंग ऐप के माध्यम से करोड़ो रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की जाती है. इस मामले में दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में दर्ज मामले में तफ्तीश की जा रही है. पिछले कुछ समय के दौरान इसी मामले में क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना से भी पूछताछ की जा चुकी है , जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि जल्द ही बॉलीवुड से जुड़े कुछ और चर्चित फिल्म अभिनेत्री, अभिनेता भी जांच एजेंसी के रडार पर आ सकते हैं.
About the Author

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें



