
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन सोनभद्र। विकासखंड चोपन के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारीयो द्वारा शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन का शुभारंभ किया आज 1 दिसंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम एवं ज्ञापन प्रेशण 10 दिसंबर से 2025 सभी अधिकारी अपने निजी वाहन का प्रयोग बंद करेंगे तथा 15 दिसंबर 2025 को सचिव अपने डोंगल को अपने-अपने ब्लॉक पर जमा कर देंगे बताया जाता है कि सचिवों के अधिकार का हनन किया जा रहा है तथा सचिवों से लिए जा रहे गैर विभागीय कार्य करवाया जाता है तथा ऑनलाइन उपस्थिति f r s सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है। आज चोपन ब्लॉक पर सचिव संगठन के महामंत्री ग्राम पंचायत अधिकारी संघ दीपक पांडेय के अगुवाई में शांति पूर्ण सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ आंदोलन में भाग लिए शिवकुमार मौर्य,वीरेंद्र कुमार, राहुल सिंह,निर्भय सिंह,दीपक सिंह, स्मिता यादव उपस्थित रहे ।


