Last Updated:
हमीरपुर में एक दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए फफक फफक कर रो रहा है. बस एक ही बात कह रहा कि तुमने मुझे धोखा क्यों दिया. हमारी शादी भी नहीं हुई. हमें नई जिंदगी की शुरुआत करनी थी. दरअसल, दूल्हा बारात लाने की तैयारी में था. तभी दुल्हन का ऐसा फोन आया कि सारे सपने टूट गए.
दुल्हन ने शादी से इनकार किया. (सांकेतिक तस्वीर)हमीरपुर: हर किसी के अपने भविष्य को लेकर तमाम सपने होते हैं. कोई अपनी शादी के सपने संजोता है तो कोई करियर का. सुहागरात को लेकर हर नवविवाहित जोड़ा उत्सुक के साथ रोमांचित रहता है, लेकिन अगर शादी से पहले ही कुछ ऐसा हो जाए कि शादी ही न हो तो सोचिए उस दूसरे इंसान पर क्या बीतेगी. ऐसा ही एक मामला यूपी के हमीरपुर जिले से सामने आया है. यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए फफक फफक कर रो रहा है. बस एक ही बात कह रहा कि तुमने मुझे धोखा क्यों दिया. हमारी शादी भी नहीं हुई. हमें नई जिंदगी की शुरुआत करनी थी. तुम्हारे हाथों की मेहंदी मेरे नाम की थी. दरअसल, दूल्हा बारात लाने की तैयारी में था. आधे रास्ते बारात आ भी चुकी थी. तभी दुल्हन ने प्यार से फोन किया. कहा कि सुनो बारात मत लाना. मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती. सुनते ही दूल्हे के सारे सपने चकनाचूर हो गए. आइए जानते हैं पूरा माजरा…
मामला ललपुरा थानाक्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती की शादी महोबा जिले के एक गांव के पीएसी में सब इंस्पेक्टर के साथ तय हुई थी. 27 नवंबर को दुल्हन के परिजनों ने धूमधाम के साथ तिलक चढ़ाया था, जिसमें वर पक्ष को लाखों के उपहार दिए गए. 29 नवंबर को बारात छानी गांव के गेस्ट हाउस में आनी थी. धूमधाम से बारात आ रही थी. कहीं लोग नाच रहे थे तो कहीं फोटो शूट हो रहा था. तभी दूल्हे को दुल्हन का फोन आया. दूल्हे को लगा दुल्हनिया को उसकी याद आ गई होगी. झट से फोन उठा लिया.
दुल्हन ने प्यार से कहा कि सुनो बारात मत लाना. मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती. किसी और से मैं प्यार करती हूं. सुनते ही दूल्हे के होश उड़ गए. बारात आधे रास्ते पहुंच चुकी थी. बात दुल्हन के परिवार को पता चली तो वो भी भौचक्का रह गए. तभी गेस्ट हाउस में दुल्हन ने अपने प्रेमी को बुला लिया. अब शादी की पूरी तैयारी तो हो ही चुकी थी. मेहमान भी आ गए थे. ऐसे में माता-पिता सोचने लगे कि अब क्या करें. उन्होंने दुल्हन को खूब समझाया. बोले कि बेटी ऐसा मत कर. हमारा बहुत खर्चा हो गया है. बारात भी आ रही है. शादी नहीं हुई तो हमारी बदनामी होगी.
मगर दुल्हन अपने फैसले से टस से मस ना हुई. इसके बाद मजबूरी में माता-पिता को उसके प्रेमी से ही उसकी शादी करवानी पड़ी. इधर, दूल्हे के परिवार ने ये भी कहा कि आप छोटी बेटी से ही शादी करवा दो. मगर दुल्हन के पिता इसके लिए राजी नहीं हुए.



