Last Updated:
Shubham Jaiswal News: सूत्र बताते है कि इस खेल में शुभम जायसवाल के साथ सफेदपोश चेहरे, केमिस्ट एसोसिएशन के बड़े पदाधिकारी और कुछ अफसर भी शामिल थे, जिनका हिस्सा भी कफ सिरप की हर बोतल पर तय था. इस मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने वाराणसी के 28, जौनपुर के 12, कानपुर के 8 और लखनऊ के 3 फर्मों सहित 36 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
Varanasi cough syrup scandal: बनारस से बांग्लादेश तक करोड़ों के कफ सिरप के काले कारोबार का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल था. इस खेल में केवल कागजों पर वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों के थोक दुकानदारों को कोडिन युक्त कफ सिरप बेची जाती थी. कागजों पर बिक्री होने से दुकानदारों को क्या फायदा होता, इस राज से भी पर्दा उठने लगा है. इस काले कारोबार में सभी का हिस्सा तय होता था.
पूर्वांचल के अलग-अलग फर्मों के नाम पर रांची के शैली ट्रेडर्स से कफ सिरप की खरीद-फरोख्त केवल कागज पर होती थी. उन फर्मों को कोडिन युक्त कफ सिरप पर 10 रुपये प्रति शीशी के दर से शुभम जायसवाल पैसे देता था. इससे लाखों-हजारों बोतल कफ सिरप अलग-अलग फर्मों को कागज पर बेची जाती थी और फिर इन कफ सिरप को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाया जाता था, जहां इसे कई गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जाता था.
कुल 36 फर्मों पर मुकदमा दर्ज
सूत्र बताते है कि इस खेल में शुभम जायसवाल के साथ सफेदपोश चेहरे, केमिस्ट एसोसिएशन के बड़े पदाधिकारी और कुछ अफसर भी शामिल थे, जिनका हिस्सा भी कफ सिरप की हर बोतल पर तय था. इस मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने वाराणसी के 28, जौनपुर के 12, कानपुर के 8 और लखनऊ के 3 फर्मों सहित 36 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनके खिलाफ NDPS के अलावा अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज है. इन सभी फर्मों के पास कफ सिरप की बिक्री का कोई ब्योरा नहीं मिला है.
करीबी को STF ने किया गिरफ्तार
इस मामले में शुभम जायसवाल के करीबी अमित सिंह टाटा को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. अमित सिंह टाटा के फर्म पर भी कफ सिरप की खरीद-फरोख्त हुई थी. अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई और राज खुल सकते है. फिलहाल वाराणसी में SIT जांच कर रही है, और कई अन्य टीमें भी जांच के लिए लगाई गई है.

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ें



