Last Updated:
मुकेश कुमार को अस्मिता खेलो इंडिया जोनल प्रतियोगिता के लिए हावड़ा में तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किया गया. इसमें 12 राज्यों की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी. भोजपुर के लिए यह गर्व का क्षण है.
राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलो इंडिया में रेफरी बने आरा के मुकेश कुमारभोजपुर. बिहार भारोत्तोलन संघ के सदस्य सह भोजपुर जिला सचिव एवं बड़का लौहर निवासी मुकेश कुमार को अस्मिता खेलो इंडिया जोनल (भारोत्तोलन) प्रतियोगिता के लिए तकनीकी पदाधिकारी (रेफरी) नियुक्त किया गया है. यह प्रतियोगिता 26 से 30 नवंबर तक हावड़ा, पश्चिम बंगाल में आयोजित हो रही है.
महिलाओं की भूमिका बढ़ाने पर जोर
उन्हें यह जिम्मेदारी भारतीय भारोत्तोलन संघ द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई है. मुकेश कुमार राष्ट्रीय रेफरी लेवल-1 हैं और इससे पूर्व भी कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में रेफरी के रूप में दायित्व निभा चुके हैं. यह प्रतियोगिता भारत सरकार के खेल विभाग के निर्देश पर आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को खेल में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करना है.
हिस्सा लेंगी 12 राज्यों की खिलाड़ी
इसमें 12 राज्यों की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी और पदक विजेताओं को इनाम स्वरूप नगद राशि भी प्रदान की जाएगी. महिलाओं के खेल में सहभागिता के उद्देश्य से यह भारत सरकार के खेल विभाग के दिशा निर्देश पर आयोजित की जा रही है. इसमें 12 राज्यों की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी. प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर इनाम स्वरूप राशि दी जाती है. उक्त जोनल प्रतियोगिता के लिए भोजपुर जिले से तकनीकी पदाधिकारी (रेफरी) नियुक्त होने पर जिला खेल अधिकारी, संघ के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ विजय गुप्ता के द्वारा बधाई दी गई.
बता दें कि मुकेश कुमार काफी संघर्षों से जूझते हुए भारोत्तोलन खेल में अपनी उपयोगिता साबित करते रहे हैं. भोजपुर जिला के भारोत्तोलन टीम को ही बनाने में मुकेश कुमार की काफी अहम योगदान रही है. उनके मेहनत और लगन के वजह से ही उनको राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से बड़ी उपलब्धि मिली है. भोजपुर जिले के लिए भी यह गौरव का क्षण है.



